katar daale hain par sayyaad ne varanaa ye dikhalaate

Title:katar daale hain par sayyaad ne varanaa ye dikhalaate Movie:Malikaa Salomi Singer:Madhubala Jhaveri Music:Krishnadayal Lyricist:Farooq Sheikh

English Text
देवलिपि


कतर डाले हैं पर सय्याद ने, वरना ये दिखलाते -२
जहाँ भी जाके तू छुपता, वहीं उड़कर चले आते
कतर डाले हैं पर ...

अगर ये जानते सुन लेगी दुनिया धड़कनें दिल की -२
भरी महफ़िल में तेरे प्यार के नग़में नहीं गाते
कतर डाले हैं पर ...

शिकायत क्या करें दुनिया से, जब तक धीर हो अपनी -२
भरोसा करते क़िस्मत पे, न यूँ दिन रात पछताते
कतर डाले हैं पर ...

हमारे हाल का कुछ ग़म न करना, अब हमारा क्या
अगर पहलू से बच जाते तो तूफ़ानों से टकराते
कतर डाले हैं पर ...