-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
katatee hai ab to zindagee marane ke intazaar men
Title:katatee hai ab to zindagee marane ke intazaar men Movie:Naaz Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:Prem Dhawan
कटती है अब तो ज़िंदगी मरने की इंतज़ार में
अब न ख़िज़ा में कोई ग़म, अब न खुशी बहार में
कटती है अब तो ज़िंदगी ...
क्या क्या फ़रेब खाये हैं क्या क्या सितम उठाये हैं
हम तो कहीं के न रहे हाय! किसी के प्यार में
कटती है अब तो ज़िंदगी ...
देखी थी हमने भी बहार, हम भी हँसे थे एक बार
कितना क़रार था कभी इस दिल-ए-बेक़रार में
कटती है अब तो ज़िंदगी ...