kattee kattee maan mere bhaaee maan jaa

Title:kattee kattee maan mere bhaaee maan jaa Movie:Bhaai Singer:Udit Narayan, Aditya Narayan Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कट्टी कट्टी हो कट्टी कट्टी
मान मेरे भाई मान जा ऐसे रूठ के ना जा दिल तोड़ के
जान चली जाए जिस्म से भाई जा नहीं भाई को छोड़ के
कट्टी कट्टी ...

माफ़ कर दो माफ़ कर दो हो गई है जो खता
छोड़ो छोड़ो जाने दो ना रोको ना मेरा रस्ता
देखो जी देखो मुस्कुरा के हाथों को मेरे थाम लो
जाओ जी जाओ ना पता जी ऐसे ना मेरा नाम लो
जान दे दूंगा कसम से तुम गए जो मुंह मोड़ के
कट्टी कट्टी ...

मैं तुम्हारा तुम हो मेरे ना है कोई तीसरा
तुम पढ़ो आगे बढ़ो बस है यही मेरी दुआ
मैं हूँ तुम्हारी ज़िन्दगानी आके लगा लो तुम गले
तुम पे कभी ना आँच आए रखूं तुम्हें पलकों तले
हम तो इस दुनिया में आए जन्मों का नाता जोड़ के
कट्टी कट्टी ...