kaun ho tum, kaun ho

Title:kaun ho tum, kaun ho Movie:Stree Singer:Mahendra Kapoor Music:C Ramchandra Lyricist:Bharat Vyas

English Text
देवलिपि


१: मिलन

नव मदिरा, जैसी अन-चखी नव मदिरा
जैसी अन-गींधा मूर्ती
जाने किसकी मिलन रात पर
चमकेगी ये बन-ज्योती, आ आ आ

कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो

कवि की मधुर कल्पना हो तुम
या गायक की मधुरिम तान
या सरिता जल की तरंग हो
अरुन कमल की मधु मुस्कान

कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो

ऋतु बसंत की प्रथम कली हो
सावन की पहली बरसात
या चिर विरही दो हृदयों के
मधुर मिलन की पहली रात

कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो

प्रणय गीत की प्रथम पंक्ति हो
या मनु की पहली संतान
नव यौवन की प्रथम दृश्टी हो
नयनों की पहली पहचान

कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो

२: विरह

कौन हो तुम, कौन हो, ओ ओ, आ आ आ
कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो

(तुम अशाध की प्रथम घटा हो
या पहला बिजली का बान) -२
या रिमझिम पहली पुहार की -२
विरही नयन की अश्रु समान

कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो

विकल सिंधु में करुण बिंदु हो -२
घन घूँघट में इंदु समान
मूक हृदय की छुपी हूक हो -२
दुखी जगत के कम्पित प्राण

कौन हो तुम, कौन हो -२
कौन हो