-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaun hoon ai mere chaman main hoon vo kalee
Title:kaun hoon ai mere chaman main hoon vo kalee Movie:Shart Singer:Lata Mangeshkar Music:Hemant Kumar Lyricist:S H Bihari
कौन हूँ और कहाँ हूँ यह न तू जान सके
मेरी आवाज़ से पहचान जो पहचान सके
ऐ मेरे चमन मैं हूँ वो कली जो ख़िज़ाँ में तुझ से बिछड़ गई
किसी बदनसीब की बात हूँ जो बनी तो बनके बिगड़ गई
मेरी हसरतों ने ग़ुरूर से तुझे आज देखा जो दूर से
है क़सम तेरी मेरी जान में नई एक जान सी पड़ गई
ज़रा देख ले मुझे इक नज़र तुझे क्या ख़बर मेरे बेख़बर
मेरी ज़िंदगी की बहार तो तेरी आर्ज़ू में उजड़ गई