-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaun kahataa hai tujhe main ne bhulaa rakhaa hai - - talat
Title:kaun kahataa hai tujhe main ne bhulaa rakhaa hai - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Jaan Nisar Akhtar
कौन कहता है तुझे मैं ने भुला रखा है
तेरी यादों को कलेजे से लगा रखा है
लब पे आहें भी नहीं आँख में आँसू भी नहीं
दिल ने हर राज़ मुहब्बत का छुपा रखा है
तूने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है
देख जा आ के महकते हुए ज़ख़्मों की बहार
मैं ने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है