kaun rokegaa ab main to pee kee nagariyaa jaane lagee

Title:kaun rokegaa ab main to pee kee nagariyaa jaane lagee Movie:Ek Kali Muskayee Singer:Lata Mangeshkar Music:Madan Mohan Lyricist:Rajinder Krishan

English Text
देवलिपि


कौन रोकेगा अब प्यार का रास्ता
मैं तो पी की नगरिया जाने लगी
आज बैठे-बिठाए ये क्या हो गया
दिल की हर बात आँखों में आने लगी
मैं तो पी की नगरिया ...

( आ गए ) -२ मुस्कुराने के दिन
लड़खड़ाने के दिन गुनगुनाने के दिन
मैने पायल तो पाँवों में बाँधी नहीं
और आवाज़ घुँघरू की आने लगी
मैं तो पी की नगरिया ...

कोई राहों में कलियाँ बिछाने लगा
और इशारों से मुझको बुलाने लगा
मैने दर्पण अभी तक तो देखा नहीं
( और बिंदिया ) -२ मगर झिलमिलाने लगी
मैं तो पी की नगरिया ...

आज कैसी चली भीगी-भीगी पवन
सरसराने लगा मेरा नाज़ुक बदन
मैने पलकें अभी तक झुकाई नहीं
नींद क्यूँ मेरी आँखों में आने लगी
मैं तो पी की नगरिया ...