-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaun samajhegaa dil aane ke dhang niraale hain Movie:Singaar Singer:Surinder Kaur Music:Khurshid Anwar Lyricist:Nakhshab
कौन समझेगा किसे समझाऊँ दिल की बात
ये समझने का फ़साना है ना समझने की बात
दिल आने के ढन्ग निराले हैं दिल आने के ढन्ग -२
दिल से मजबूर सब दिलवाले हैं दिल आने के ढन्ग
दिल आने के ढन्ग निराले हैं दिल आने के ढन्ग
( कभी अंखियाँ मिलाने पे आता है दिल
कभी अंखियाँ बचाने पे आता है दिल ) -२
वोही अंखियों जिन्हें हमसे मतलब नहीं
उन्हीं अंखियों के हम मतवाले हैं
दिल आने के ढन्ग
दिल आने के ढन्ग निराले हैं दिल आने के ढन्ग
( उनको देखा तो दुनिया बदलने लगी
नज़रें बहकीं तबीयत मचलने लगी
दिल की धड़कन इशारों पे चलने लगी ) -२
बड़ी हिम्मत से क़ाबू में रखा है दिल
बड़ी मुश्किल से होश सम्भाले हैं
दिल आने के ढन्ग
दिल आने के ढन्ग निराले हैं दिल आने के ढन्ग