-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaun viraane men dekhegaa bahaar - - saigal
Title:kaun viraane men dekhegaa bahaar - - saigal Movie:non-Film Singer:K L Saigal Music:unknown Lyricist:unknown
एक अहल-ए-दर्द ने सुनसान जो देखा कफ़स
बोला अब आती नहीं है क्यों सदा-ए-अंदली
बालों पर दो-चार दिखला कर कहा सैयाद ने
येह निशानी रह गई है अब बजा-ए-अंदली
कौन वीराने में देखेगा बहार (३)
कौन वीराने में देखेगा बहार
फूल जंगल में खिले किनके लिये (३)
दिल का ज़ामन तू तेरा क्या ऐतबार (२)
पहले इक ज़ामन हो ज़ामन के लिये (३)
लाश पर इबरत यह कहती थी अमीर (२)
आये थे दुनिया में इस दिन के लिये (४)