-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
khaa kar zakm duaa dee hamane
Title:khaa kar zakm duaa dee hamane Movie:Sadaf (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Farhat Shahzad
खा कर ज़ख़्म दुआ दी हमने
बस यूँ उम्र बिता दी हमने
रात कुछ ऐसे दिल दुखता था
जैसे आस बुझा दी हमने
सन्नाटे के शहर में तुझको
बे-आवाज़ सदा दी हमने
होश जिसे कहती है दुनिया
वो दीवार गिरा दी हमने
याद को तेरी टूट के चाहा
दिल को ख़ूब सज़ा दी हमने
आ शह्ज़ाद तुझे समझायें
क्यूँ कर उम्र गँवा दी हमने