-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
khaalee ghar kee jaa jaa jaa mujhe naa ab yaad aa
Title:khaalee ghar kee jaa jaa jaa mujhe naa ab yaad aa Movie:Prem Nagar Singer:Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Anand Bakshi
खाली घर की दीवारों पे शीशे की तस्वीरें हैं
मैं ये तोड़ के रख दूँगा ये यादों की ज़ंजीरें हैं
जा जा जा मुझे ना अब याद आ -२
मुझे भूल जाने दे जाने दे
जा जा जा मुझे ना ...
मेरे लबों पे ये कहानी क्यों रहे -२
तू ना रही तेरी निशानी क्यों रहे
ये जवानी क्यों रहे ज़िन्दगानी क्यों रहे
जा जा जा मुझे ना ...
उजड़ा महल ये वीरानों की तरह -२
इसमें फिरूँ मैं दीवानों की तरह
अन्जानों की तरह बेगानों की तरह
जा जा जा मुझे ना ...