khel hai dilanasheen all the best

Title:khel hai dilanasheen all the best Movie:Aankhen Singer:Chorus, Remo Fernandes Music:Jatin, Lalit Lyricist:Praveen Bhardwaj

English Text
देवलिपि


खेल है दिलनशीं, मौत भी है हसीं
है मज़ा हर घड़ी अब यहाँ
कहता है दिल दीवाना, है ना कोई अंजाना
जाँबाज़ों को ही कहता जहाँ
All the best-६

इक नया जोश है, अब कहाँ होश है
दिन-ब-दिन बढ़ रहा है ये जुनूँ
साँसों में हैं रफ़्तारें, जाँ दे दें पर ना हारें
जाँबाज़ों को ही कहता जहाँ
All the best-४

ज़िंदगी से मौत तक, आख़िरी हर दौड़ तक
खेल खेलें इक नया साथ हम,
जाँबाज़ों को ही कहता जहाँ

ये मस्ती का है आलम, जीने मरने का क्या ग़म
जाँबाज़ों को ही कहता जहाँ
All the best-१०