khilaadee international khilaadee

Title:khilaadee international khilaadee Movie:International Khilaadi Singer:Chorus, Sonu Nigam Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


He is a lover. He is a killer.
खिलाड़ी खिलाड़ी internationalखिलाड़ी
गोली मार या कर ले प्यार
Its a game of love and love is war.
खिलाड़ी खिलाड़ी ...

इस प्यार की खातिर हां खेल मैं खेलूं
या जान मैं दे दूं या जान मैं ले लूं
जब आँख लड़ाए आँख लड़ाए
बाहों में कस लूं कस लूं
जो होंठ मिलाए मैं उसको डस लूं
खिलाड़ी खिलाड़ी ...

हां दिल को लूटूं मैं एक लुटेरा
दिल लूट लिया है पर तूने मेरा
सब झुक जाते हैं झुक जाते हैं
जब मैं आता हूँ मैं आता हूँ
बस प्यार के आगे मैं झुक जाता हूँ
खिलाड़ी खिलाड़ी ...