-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kho diyaa main ne paa kar kisee ko
Title:kho diyaa main ne paa kar kisee ko Movie:Baradari Singer:Lata Mangeshkar Music:Nashad Lyricist:Khumar Barabankwi
( खो दिया मैं ने पा कर किसी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को ) -२
दिन ये क़िसमत ने कैसे दिखाये
थे जो अपने हुये वो पराये
अपना कहना है अब अजनबी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
शादियाने बजेंगे ख़ुशी के -२
होंगे अरमान पूरे किसी के
होँठ तरसेंगे मेरे हँसी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
चाँद-तारों का फेरा रहेगा
मेरे दिल में अन्धेरा रहेगा
शमा रोयेगी अब रोशनी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को
खो दिया मैं ने पा कर किसी को
आग़ लग जाये इस ज़िन्दगी को