-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kho ke mahafil men teree sabr-o-qaraar aayaa hoon - - talat
Title:kho ke mahafil men teree sabr-o-qaraar aayaa hoon - - talat Movie:non-Film Singer:Talat Mehmood Music:unknown Lyricist:Shakeel Badayuni
खो के महफ़िल में तेरी सब्र-ओ-क़रार आया हूँ
चन्द लम्हे तेरी महफ़िल में गुज़ार आया हूँ
जज़्ब है ग़ुँच-ए-मासूम की नकहत मुझ में
गुम है रंगीनी-ए-ग़ुलज़ार-ए-मुहब्बत मुझ में
बन के शादाबी-ए-उन्वान-ए-बहार आया हूँ
वही फूलों की मसर्रत वही ग़ुँचों की उमंग
वही ख़ुश्बू वही आलम वही मस्ती वही रंग
बन के सरताबा क़दम फ़स्ल-ए-बहार आया हूँ
मेरी आँखों से तपकती है मुसलसल मयनाब
मेरी मख़मूर निगाहों से उमडती है शराब
दिल में ले कर असर-ए-कैफ़-ओ-ख़ुमार आया हूँ