khoyaa hai toone jo ai dil vahee to rooh thaa jaan thaa

Title:khoyaa hai toone jo ai dil vahee to rooh thaa jaan thaa Movie:Sur Singer:Lucky Ali Music:M M Kreem Lyricist:Nida Fazli

English Text
देवलिपि


खोया है तूने जो ऐ दिल वही तो रूह था जान था -३

( ठुकरा दिया मैने जिसे क़िसमत थी मेरी
क़ुदरत ने जो बख़्शी थी वो दौलत थी मेरी ) -२
खोया है तूने जो ऐ दिल वही तो रूह था जान था

( क़ातिल हूँ मैं मुजरिम हूँ मैं दुश्मन ख़ुद अपना
जलता हूँ मैं मुझमें मेरी जलती है दुनिया ) -२
खोया है तूने जो ऐ दिल वही तो रूह था जान था -२