-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
khud se baaten karate rahanaa
Title:khud se baaten karate rahanaa Movie:Maya Memsahab Singer:Lata Mangeshkar Music:Hridaynath Mangeshkar Lyricist:Gulzar
खुद से बातें करते रहना, बातें करते रहना
ओ, आँखें मीचे दिन में मीठी रातें करते रहना
खुद से बातें ...
खुद से कहना जाती हूँ मैं
खुद से कहना आई मैं
ऐसा भी होता है न
हल्की सी तन्हाई में
तन्हाई में तसवीरों के चेहरे भरते रहना
खुद से बातें ...
भीगे भीगे मौसम में क्यों
बरखा प्यासी लगती है
जी तो खुश होता है लेकिन
एक उदासी लगती है
ऐं वैं ही बस रूठी खुद से
ऐं वैं मनते रहना
खुद से बातें ...