ki toot gaee tadak kar ke dekhee hamane beech bajariyaa

Title:ki toot gaee tadak kar ke dekhee hamane beech bajariyaa Movie:Wajood Singer:Kavita Krishnamurthy, Chorus, Sapana Awasthi Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


हाय हाय हाय हाय
कि टूट गई

देखी हमने बीच बजरिया जुगनी जैसे कोई गुजरिया
अपने मन की बात सुनाए जुगनी नाचे जुगनी गाए

सुनो दास्तां ये मेरी सुनो मेरी ये कहानी
कोई मेरा था दीवाना मैं भी जिसकी थी दीवानी
हाय कैसे थे इरादे जीने मरने के थे वादे
तोड़ी थीं दुनिया की रस्में खाई थीं उल्फ़त की कसमें
मैने खाई कसम थी सच्ची पर उसकी कसम थी कच्ची
कि टूट गई तड़क करके कि टूट गई ओए

जब वो मिलने को आता था हां मेरे कैसे गुण गाता था हाँ
मुझको हूर परी कहता था हाँ मुझको देखता ही रहता था हाँ
कहता था जो भी हो जाए हम ना होंगे कभी पराए
चाहे सारी दुनिया रोके पर ये मिलन रहेगा होके
तेरे प्यार में वो जादू है के अब दिल में तू ही तू है
डाका डाला ना कोई चोरी मैने प्यार किया है गोरी
छोड़ूंगा ना बइयां तोरी पर ऐसी थी प्यार की डोरी
कि टूट गई ...

जब थी मैं उसकी मनचाही हाँ मैं मंज़िल थी वो था राही हाँ
मैं धड़कन थी वो मेरा दिल हाँ मैं थी लहर वो मेरा साहिल हाँ
कैसे दिन थे कैसी रातें कैसी प्यारी थीं वो बातें
कैसी मौज में हम रहते थे कैसे खोए से रहते थे
कैसे रूठते और मनते थे कैसे झूठ मूठ बनते थे
आँखों में हैं वो तस्वीरें दिल पर चलती हैं शमशीरें
याद आती है वो दिलदारी पर झूठी थी उसकी यारी
कि टूट गई ...