-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kis kisako deepak pyaar kare
Title:kis kisako deepak pyaar kare Movie:Anjali Singer:Lata Mangeshkar, Chorus Music:Jaidev Lyricist:Nyay Sharma
किस किसको दीपक प्यार करे
जब लाख पतंगे जलते हों
क्यों फूल धूल में मिल जाएँ
जब भँवरे आहें भरते हों
चन्दा का इसमें दोष ही क्या
तारे रोएँ या मुस्काएँ
चाहे ओस बने उनके आँसू
या मोती बनकर झर जाएँ
क्यों खिले कँवल कुम्हला जाएँ
जब मरने वाले मरते हों
जोगी तुम जोग रमा बैठे
अपने में ध्यान लगा बैठे
ऐसों से प्यार की क्या आशा
जो अपना आप गँवा बैठे
फिर भी तुम को ही चाहेंगे
हम जीते हों या मरते हों