kis nazar kaa mast ishaaraa hai zindagee

Title:kis nazar kaa mast ishaaraa hai zindagee Movie:Raagrang Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Kaif Irfani

English Text
देवलिपि


किस नज़र का मस्त इशारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का टूटा सितारा है ज़िंदगी

क्या कश्तियाँ रहेंगी ये लहरों से होशियार, लहरों से होशियार
उनके हैं जिनसे लाख उम्मीदों के बेक़रार, हाय बेक़रार
दरिया का एक बहता किनारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का ...

जीना उसी का है जो जिये और के लिये
आँसू भी दे नसीब तो हँसकर उन्हें पिये
दुनिया को ये पयाम हमारा है ज़िंदगी
किस आस्माँ का ...