-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kis vidhi karoon bakhaan ajab teree kaareegaree karataar Movie:Das Lakh Singer:Mohammad Rafi, Krishna Kalle Music:Ravi Lyricist:Prem Dhawan
र : किस विधि करूँ बखान प्रभू तेरे कोटि-कोटि उपकार
कल तक थी खाली झोली आज भरे भंडार
अजब तेरी कारीगरी करतार -२
क्रि : समझ न आए माया तेरी बदले रंग हज़ार
दो : अजब तेरी कारीगरी ...
र : देने वाले तूने ये घर ख़ुशियों से भर डाला
को : ओ ख़ुशियों से भर डाला
क्रि : तू सबसे बड़ा है दानी तेरी लीला किसने जानी
र : जग सोच-सोच गया हार
अजब तेरी कारीगरी ...
क्रि : छोटा सा संसार हमारा स्वर्ग बनाए रखना
को : हाँ स्वर्ग बनाए रखना
र : इस बगिया में सदा ख़ुशी के फूल खिलाए रखना
चाहे राजा हो या भिखारी
क्रि : तूने विपदा सबकी टारी
र : अरे वाह रे पालनहार
अजब तेरी कारीगरी ...
र : घर वाले घर से निकले होकर आज पराए
तेरा कैसा ये संसार
अजब तेरी कारीगरी ...
किसकी नज़र लगी इस घर को बिखर गए सब तिनके
मुरझाई हैं ये कलियाँ खिलने के दिन थे जिनके
कोई यूँ न हो लाचार
अजब तेरी कारीगरी ...