kisako kabar thee kisako yaqeen thaa

Title:kisako kabar thee kisako yaqeen thaa Movie:Devdas Singer:Talat Mehmood Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


किस को खबर थी किस को यक़ीं था
ऐसे भी दिन आयेंगे
हाय
जीना भी मुशकिल होगा और मरने भी न पायेंगे
हाय किस को खबर थी

हम जैसे बर्बाद दिलों का
जीना क्या और मरना क्या
आज तेरी महफ़िल से उठे
कल दुनियाँ से उठ जायेंगे
हाय किस को खबर थी