kisase poochhen hamane kahaan cheharaa-e-roshan dekhaa hai

Title:kisase poochhen hamane kahaan cheharaa-e-roshan dekhaa hai Movie:At Her Best Begum Akhtar (Non-Film) Singer:Begum Akhtar Music:unknown Lyricist:Taskeen Qureshi

English Text
देवलिपि


किससे पूछें हमने कहाँ चेहरा-ए-रोशन देखा है
महफ़िल-महफ़िल ढूँढ चुके हैं गुलशन-गुलशन देखा है

किसको देखें किसको न देखें फूल भी हैं कलियाँ भी मगर
जिससे लगाई आँख उसी को दिल का दुश्मन देखा है

रंग-ए-बहार-ए-सुबह-ए-गुलिस्ताँ क्या देखे वो दीवाना
जिसकी नज़र ने एक ही गुल में सारा गुलशन देखा है

अहल-ए-वफ़ा की ख़ून की छीटें दूर तक उड़ कर जाती हैं
मेरा तड़पना देखने वाले अपना भी दामन देखा है

आज उन्हें जो चाहे समझ लो वरना यही तस्कीं" है जिन्हें
कल तक हमने कू-ए-बुता में काक़-ब-दामन देखा है