-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kise maaloom thaa do din men saavan beet jaayegaa
Title:kise maaloom thaa do din men saavan beet jaayegaa Movie:Vidya Singer:Suraiyya Music:S D Burman Lyricist:Shanti Swarup Madhukar
किसे मालूम था दो दिन में सावन बीत जायेगा
तमन्नाएं हमरी यूँ तड़पती छोड़ जायेगा
सावन बीत जायेगा
किसे मालूम था ...
दिल-ए-बेताब तेरी याद में आँसू बहायेगा
हमें रह-रह के ये ज़ालिम ज़माना याद आयेगा
सावन बीत जायेगा
किसे मालूम था दो दिन में ...
ज़बाँ बेदर्दियाँ उस की न कहने पायेगी लेकिन
हमारी आँख का पानी कहानी कह सुनायेगा
सावन बीत जायेगा
किसे मालूम था ...
जहाँ वालों अरे हम ने किसी का क्या बिगाड़ा था
हमारी राह में भगवान भी काँते बिछायेगा
सावन बीत जायेगा
किसे मालूम था ...