kisee kaa naam lo benaam afasaane bahut se hain

Title:kisee kaa naam lo benaam afasaane bahut se hain Movie:Kashish (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:Nazar Hussain Lyricist:Qamar Jalalvi

English Text
देवलिपि


किसी का नाम लो बेनाम अफ़साने बहुत से हैं
न जाने किसको तुम कहते हो, दीवाने बहुत से हैं

पनाहें दे रही हैं अजनबी नादरियाँ मुझको
तेरी महफ़िल में वरना जाने पहचाने बहुत से हैं

बस अब सो जाओ नींद आँखों में है कल फिर सुनायेंगे
ज़रा सी रह गई है रात, अफ़साने बहुत से हैं

लिखी है ख़ाक उड़ानी ही अगर अपने मुक़द्दर में
तेरे कूचे पे क्या मौक़ूफ़, वीराने बहुत से हैं

मेरे कहने से होगी तर्क-ए-रस्म-ओ-राह ग़ैरों से
बजा है, आपने कहने मेरे माने बहुत से हैं