kisee kee aankh ke aansoo hain sitaare na kaho

Title:kisee kee aankh ke aansoo hain sitaare na kaho Movie:Aagosh Singer:Lata Mangeshkar Music:Roshan Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


किसी की आँख के आँसू है, सितारे न कहो
नज़र का धोका है तुम, इनको नज़ारे न कहो

ये मुरव्वत हैं जो मिलते हैं, मोहब्बत तो नहीं
वो किसी और के हैं, उनको हमारे न कहो
नज़र का धोका है तुम, इनको नज़ारे न कहो

लगी जो ठीक ही मौजों की खेल में टूट पड़े
घनी(थमी ) घनी से ये तूफ़ाँ है, किनारे न कहो
नज़र का धोका है तुम, इनको नज़ारे न कहो