kisee kee aankhon kaa kaajal jo pyaar karataa hai

Title:kisee kee aankhon kaa kaajal jo pyaar karataa hai Movie:Yeh Raaste Hain Pyaar Ke Singer:Kavita Krishnamurthy, Anuradha Paudwal, Manohar Shetty Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


किसी की आँखों का काजल बन जाता है
किसी की ज़ुल्फ़ों का बादल बन जाता है
किसी के तीरों का घायल बन जाता है
जो प्यार करता है पागल बन जाता है
जो प्यार करता है ...

प्यार में जीना प्यार में मरना
आज ही कर लो जो है करना
देर बहुत हो जाएगी वरना
आज का दिन जो गुज़र गया तो कल बन जाता है
जो प्यार करता है ...

यादें उमंगें अरमां सपने
सबके यहां घर अपने अपने
ये सच है ये माना सबने
शहर ये दिल का उजड़े तो जंगल बन जाता है
जो प्यार करता है ...

दिल देता है जां लेता है
अमृत में विष भर देता है
जीना मुश्किल कर देता है
प्यार कभी हर मुश्किल का हल बन जाता है
जो प्यार करता है ...