-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kisee ko pataa na chale baat kaa
Title:kisee ko pataa na chale baat kaa Movie:Lutera Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi
( किसी को पता न चले बात का
कि है आज वादा मुलाक़ात का ) -२
बुरा हाल है दिल के जज़्बात का
कि है आज वादा ...
न दिन था न दिल में ये अरमान थे -२
ये लब मुस्कराहट से अन्जान थे
जुदाई में हम तो परेशान थे
ख़ुदा मेहरबाँ था न इन्सान थे
मगर आज क्या ज़िक्र सदमात का
कि है आज वादा ...
मुहब्बत अजी यूँ मचलने लगी -२
शम्मा जैसे महफ़िल में जलने लगी
छुरी मान लो दिल पे चलने लगी
कोई दिल की हसरत निकलने लगी
बदलने लगा रंग हालात का
कि है आज वादा ...
सजाओ ये राहें बिछाओ निगाहें -२
ख़बर उनकी आई नज़र मुस्कराई
हुआ है इशारा मिलेगा सहारा
मुहब्बत की प्यासी मिटेगी उदासी
की दीदार होगा अभी प्यार होगा
बनेगा फ़साना किसी बात का
कि है आज वादा ...