kisee maharabaan ne aa kar meree zindagee sajaa dee

Title:kisee maharabaan ne aa kar meree zindagee sajaa dee Movie:Kal Ki Aawaaz Singer:Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


किसी महरबां ने आकर मेरी ज़िंदगी सजा दी
मेरी धड़कनों में नई आरज़ू जगा दी
मेरी धड़कनों ...

तन्हाइयों की हरदम आगोश का ये मन्ज़र
ठहरा हुआ था मेरी बेताबी का समन्दर
मांझी का आगे छेड़ा हलचल लो मचा दी
किसी महरबां ने ...

आईं नई बहारें बरसात की रात हो तुम
वो आरज़ू में गुज़रती थी बेनूर का ये आलम
अन्धेरे रास्ते में मुझे रोशनी दिखा दी
किसी महरबां ने ...