kisee meharabaan kee nazar dhoondhate hain

Title:kisee meharabaan kee nazar dhoondhate hain Movie:Raja Saab Singer:Mohammad Rafi, Manhar Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि

किसी मेहरबाँ की नज़र ढूँढते हैं
जो दे-दे सहारा वो दर ढूँढते हैं
किसी मेहरबाँ की ...

तुम्हारी गली में सदा हमने दी है
तुम्हें ज़िन्दगी की दुआ हमने दी है
दुआओं का अपनी असर ढूँढते हैं
किसी मेहरबाँ की ...

नसीबों के गुलशन में खिलती हैं ख़ुशियाँ
कहीं ढूँढने से भी मिलती हैं ख़ुशियाँ
मगर हम तो हैं बेख़बर ढूँढते हैं
किसी मेहरबाँ की ...