-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kisee ne hamase kiyaa hai jabase vo ek vaadaa haay Movie:Jaanam Samjhaa Karo Singer:Chorus, Alka Yagnik Music:Anu Malik Lyricist:Majrooh Sultanpuri
आ हूं
किसी ने हमसे किया है जबसे वो एक वादा हाय
न पूछो दिल ने किया है क्या क्या हसीं इरादा हाय
कैसे सुहाने सपनें सजे हैं
दिल की डगर में तारे बिछे हैं
आगे क्या हो ये है किसको पता
किसी ने हमसे ...
मेरी नज़र जब उनसे लड़ेगी
हलचल सी कुछ दिलमें पड़ेगी
पहले ज़रा रुक रुक के चलूंगी
बाद में इकदम खुल के मिलूंगी
ऐसा करूंगी वैसा करूंगी
और ना जाने क्या क्या करूंगी
तुम ही सोचो ज़रा
हईया हो हईया हो
हईया हो अरे हईया हो
किसी ने हमसे ...
आखिर मुझे वो क्यूं दिल में लाया
प्यार नहीं है तो क्यूं बुलाया
इज़्ज़त मेरी अब हर दिल में होगी
चाहत मेरी हर महफ़िल में होगी
वैसी हूं मैं भी जैसी जो चाहे
बेकार में दिल धड़के है काहे
सब ये भरम है मेरा
हईया हो हईया हो
हईया हो अरे हईया हो
किसी ने हमसे ...