kisee ne jaadoo kiyaa main karoon kyaa

Title:kisee ne jaadoo kiyaa main karoon kyaa Movie:Chand Aur Suraj Singer:Mukesh Music:Salil Choudhary Lyricist:Shailendra Singh

English Text
देवलिपि


किसी ने जादू किया मैं करूँ क्या
मेरा मन मोह लिया मैं करूँ क्या -२
किसी ने जादू किया ...

कर के घायल वो मुझे बेख़बर हैं
मेरी आहें भी वहाँ बेअसर हैं
ख़ूब है ये अदा मैं करूँ क्या
किसी ने जादू किया ...

रात मुश्किल से कटे दिन है भारी
सदा आँखों में रहे छब वो प्यारी

जीना अब उनके बिना हुआ मुश्किल
जान है उनमें बसी उन्हीं का दिल
मुझे क्या हो चला मैं करूँ क्या
किसी ने जादू किया ...

प्यार छुपता नहीं मैं क्या छुपाऊँ
कहे तो चीर के दिल मैं दिखाऊँ
हुस्न दे के भला मैं करूँ क्या
किसी ने जादू किया ...