kitanaa duhkh bhulaayaa tumane pyaare - - hemant

Title:kitanaa duhkh bhulaayaa tumane pyaare - - hemant Movie:non-Film Singer:Hemant Kumar Music:Kamal Dasgupta Lyricist:Faiyyaz Hashmi

English Text
देवलिपि


कितना दुःख भूलाया तुमने प्यारे
मेरे ज़ख्मी दिल पे रखकर अपना कोमल हाथ
प्रीतम क्यों घबराये हो बस छेड़ के इतनी बात
सब ददर् मिटाया तुमने प्यारे ...

अपनी बलखाई ज़ुल्फ़ें सीने से मेरे लगाके
अपनी गुलाबी होंठों को मेरे होंठों से मिलाके
अमृत रस पिलाया तुमने प्यारे ...

हम तुम चुप बैठे हैं
दिल कहता है किस्से दिल के
चुरा लिया है होश हमारा
चार आँखों ने मिलके
किस्मत को जगाया तुमने प्यारे ...