kitanaa mazaa aa rahaa hai

Title:kitanaa mazaa aa rahaa hai Movie:Raajaa Jaani Singer:Lata Mangeshkar Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Anand Bakshi

English Text
देवलिपि


हूँ हाय
कितना मज़ा आ रहा है
हो ओ ओ कितना मज़ा आ रहा है
तीर-ए-नज़र चल रहे हैं
अरमाँ निकल रहे हैं
हो ओ ओ कितना मज़ा आ रहा है

( पहले हमको तुमसे कुछ गिले थे
इसलिये तुम्हें ना हम मिले थे ) -२
रुत बदल रही है, हम भी बदल रहे हैं
अरमाँ निकल रहे हैं
हो ओ ओ कितना मज़ा आ रहा है
तीर-ए-नज़र चल रहे हैं
अरमाँ निकल रहे हैं
हो ओ ओ कितना मज़ा आ रहा है


( दोनों मिल के आज मुसकुरायें
एक बात तुमको हम सुनायें ) -२
हमने ये सुना है के लोग जल रहे हैं
अरमाँ निकल रहे हैं
हो ओ ओ कितना मज़ा आ रहा है
तीर-ए-नज़र चल रहे हैं
अरमाँ निकल रहे हैं
हो ओ ओ कितना मज़ा आ रहा है