-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kitanaa pyaaraa hai ye pyaar haay meraa dil
Title:kitanaa pyaaraa hai ye pyaar haay meraa dil Movie:Josh Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Anu Malik Lyricist:Sameer
कितना प्यारा है ये प्यार प्यारा प्यारा
हुआ है पहली बार होता है एक बार
फिर ना होगा ये दोबारा
हाय मेरा दिल चुराके ले गया
चुराने वाला मेरा क़ातिल
हाय मेरा दिल चुराके ले गई
चुराने वाली मेरी क़ातिल
ये दिल तुझपे आया है आते आते
दर्द-ए-दिल तो जाता है जाते जाते
जागे हैं सोए हैं
हम दोनो खोए हैं
कैसी तन्हाई है
मस्ती सी छाई है
ये मौसम है प्यार के क़ाबिल
हाय मेरा दिल ...
अब तो काटे ना कटें प्यासी रातें
कुछ कुछ होता है सुनके ऐसी बातें
बेचैनी सहने दे
पलकों में रहने दे
तेरी बाहों में है
तेरी राहों में है
जान-ए-जां मेरी मंज़िल
हाय मेरा दिल ...