-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kitane bhee too kar le sitam sanam teree qasam Movie:Sanam Teri Kasam Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Gulshan Bawra
( कितने भी तू कर ले सितम हँस-हँस के सहेंगे हम -२
ये प्यार न होगा कम सनम तेरी क़सम
सनम तेरी क़सम ओ सनम तेरी क़सम -२ ) -२
जितना तड़पाएगी मुझको उतना तड़पेगी तू भी
जो आज है आरज़ू मेरी वो कल तेरी आरज़ू होगी
ये झूठ नहीं सच है सनम
सनम तेरी क़सम ...
नफ़रत से देखना पहले अन्दाज़ प्यार का है ये
कुछ है आँखों का रिश्ता गुस्सा इकरार का है ये
बड़ा प्यारा है तेरा जुलम
सनम तेरी क़सम ...
( कितने भी तू कर ले सितम हँस-हँस के सहेंगे हम -२
ये प्यार न होगा कम सनम तेरी क़सम
सनम तेरी क़सम ओ सनम तेरी क़सम -२ ) -२
माना के ख़ता मेरी है पर इतनी सज़ा न दे तू
ले पइयाँ पड़ू तेरे सजना अब तो गले लगा ले तू
तेरे दम से है मेरा दम
सनम तेरी क़सम ...
ऐसे ही रूठ के मुझसे अब और कहाँ जाएगा
आहों में असर होगा तो तू लौट के फिर आएगा
अरे तू है तो क्या है ग़म
सनम तेरी क़सम ...