-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kitane dinon ke baad hai aaee sajanaa raat milan kee
Title:kitane dinon ke baad hai aaee sajanaa raat milan kee Movie:Aayi Milan Ki Raat Singer:Anuradha Paudwal, Mohammed Aziz Music:Anand, Milind Lyricist:Sameer
कितने दिनों के बाद है आई सजना रात मिलन की
अब हमसे न सही जाये जुदाई आई रात मिलन की
कितने दिनों के बाद ...
चंदा प्यासा तारे प्यासे प्यासी रात सुहानी
कहीं अधूरी रह न जाये अपनी प्रेम कहानी
सजी सेज सुहागन बजी शहनाई आई रात मिलन की
कितने दिनों के बाद ...
तन्हाई के रुसवाई के हम कितने ग़म झेलें
कहने को तो साथ रहें हम फिर भी रहें अकेले
मेरी हो के भी रही मुझसे पराई आई रात मिलन की
कितने दिनों के बाद ...
दो रूहों के मिलन का ये वक़्त गुज़र न जाये
महकी महकी रात मिलन की जाके फिर न आये
मिल जायेंगे हम राम दुहाई आई रात मिलन की
कितने दिनों के बाद ...