-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kitane sapane kitane aramaan laayaa hoon
Title:kitane sapane kitane aramaan laayaa hoon Movie:Mere Jeevan Saathi Singer:Kishore Kumar Music:R D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
हा हा या हू
कितने सपने कितने अरमाँ लाया हूँ मैं
देखो ना -२
ऐ ऐ ऐ मेरा दिल भी इक महफ़िल है तुम भी कभी
आओ ना बैठो ना
तुमसे मिल के यूँ तो महक रहा हूँ
फिर भी मैं अकेला बहक रहा हूँ -२
मेरी अँधेरी हैं तन्हाइयाँ
कोई दिया तुम जला दो ना
हे हे कितने सपने ...
हर तरफ़ जहाँ भी पलक थमीं है
प्यार की जहाँ में बहुत कमीं है -२
बेरंग हैं ये मेरे रात-दिन
तुम रंग कोई मिला दो ना
हे हे कितने सपने ...
कोई मुझ में देखे तो क्या नहीं है
हाँ वो ग़म में भीगी सदा नहीं है -२
मेरे तरानों में बढ़ जाए जो
तुम कोई धड़कन जगा दो ना
हे हे कितने सपने ...