-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kitanee anjaanee sooraten lekar jaane kahaan dekhaa hai
Title:kitanee anjaanee sooraten lekar jaane kahaan dekhaa hai Movie:Biwi Aur Makan Singer:Mohammad Rafi Music:Hemant Kumar Lyricist:Gulzar
कितनी अन्जानी सूरतें लेकर लब पे जाने से नाम आते हैं
किसको मालूम था मोहब्बत में ऐसे मक़ाम आते हैं
जाने कहाँ देखा है कहाँ देखा है तुम्हें
जागी-जागी आँखों के सपनों में
जाने कहाँ देखा ...
जमना किनारे कभी भीगी-भीगी चोली में
साँवरे के संग कभी गोपियों की टोली में
कहाँ कहाँ पूछा है कहाँ-कहाँ ढूँढा है
जाने कहाँ देखा ...
रावी के किनारे जहाँ हीर की सहेलियाँ
पूछती हैं रोज़ वही प्यार की पहेलियाँ
जाने कहाँ देखा ...
नील के किनारे कभी शाम के उजाले में
ज़ुलेखा पुकारा है तुमको ख़्यालों में
जाने कहाँ देखा ...