-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kitanee koobasoorat ye tasveer hai ye kashmeer hai
Title:kitanee koobasoorat ye tasveer hai ye kashmeer hai Movie:Bemisaal Singer:Lata Mangeshkar, Kishore Kumar, Suresh Wadkar Music:R D Burman Lyricist:Anand Bakshi
कितनी खूबसूरत ये तस्वीर है
मौसम बेमिसाल बेनज़ीर है
ये कशमीर है, ये कशमीर है
पर्वतों के दरमियाँ हैं
जन्नतों की तरमियाँ हैं
आज के दिन हम यहाँ हैं
साथी ये हमारी तकदीर है
कितनी खूबसूरत ये कशमीर है
ये कशमीर है, ये कशमीर है
इस ज़मीन से आसमान से
फूलों के इस गुलसिताँ से
जाना मुश्किल है यहाँ से
इस ज़मीन से आसमान से
फुलों के इस गुलसिताँ से
जाना मुशकिल है यहाँ से
तौबा ये हवा है या जंज़ीर है
कितनी खूबसूरत ये कशमीर है
ये कशमीर है, ये कशमीर है
ऐ सखी देख तो नज़ारा
एक अकेला बेसहारा
कौन है वो हम कहारा
मुझसा कोई आशिक़ ये दिलजीर है
अरे, कितनी खूबसूरत ये कश्मीर है
ये कश्मीर है, ये कश्मीर है