-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kitanee muddat baad mile ho - - dilraj kaur
Title:kitanee muddat baad mile ho - - dilraj kaur Movie:non-Film Singer:Dilraj Kaur Music:unknown Lyricist:Mohsin Naqvi
कितनी मुद्दत बाद मिले हो
किन सोचों में गुम रहते हो
कौनसी बात है तुम में ऐसी
इतने अच्छे क्यों लगते हो
हमसे न पूछो हिज्र के किस्से
अपनी कहो, अब तुम कैसे हो
तेज़ हवा ने मुझसे पूछा,
रेत पे क्या लिखते रहते हो