-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kiyaa hai pyaar jise hamane zindagee ke tarah
Title:kiyaa hai pyaar jise hamane zindagee ke tarah Movie:Jashn-e-Bahar Singer:Ghulam Ali Music:unknown Lyricist:Qateel Shifai
किया है प्यार जिसे हम ने ज़िन्दगी के तरह
वो आशना भी मिला हम से अजनबी के तरह
बढ़ा के प्यास मेरी उस ने हाथ छोड़ दिया
वो कर रहा था मुरव्वत भी दिल्लगी के तरह
कभी ना सोचा था हम ने क़ातिल उस के लिए
करेगा हम पे सितम वो भी हर किसी के तरह
किसे खबर थी बड़े ही कुछ और तारी की (?)
मिला है हमसे वो किसी बदली में चाँदनी की तरह
सितम तो ये है के वो भी ना बन सका अपना
कुबूल हमने लिये जिस के ग़म खुशी के तरह