kiyaa mujh ishq ne zaalim ko aab aahistaa-aahisataa

Title:kiyaa mujh ishq ne zaalim ko aab aahistaa-aahisataa Movie:The One And Only Malika Pukraj (Non-Film) Singer:Malika Pukhraj? Music:unknown Lyricist:unknown

English Text
देवलिपि


किया मुझ इश्क़ ने ज़ालिम को आब आहिस्ता-आहिसता -२
के आतिश गुल को करती है गुलाब आहिस्ता-आहिसता
किया मुझ इश्क़ ने ज़ालिम को आब आहिस्ता-आहिसता

अजब कुछ लुत्फ़ रखता है शब-खिलवत में दिल बरसों
सवाल आहिस्ता-आहिसता जवाब आहिस्ता-आहिसता

मेरे दिल को किया बेख़ुद तेरी अखियाँ ने आख़िर को
कि ज्यूँ बेहोश करती है शराब आहिस्ता-आहिसता

अदा-ओ-नाज़ सूँ आता है वो रोशन-जबीं घर सूँ
कि ज्यूँ मशरिक़ से निकले आफ़ताब आहिस्ता-आहिसता

वली मुझ दिल में आता है ख़याल-ए-यार बेपरवा
के ज्यूँ अखियाँ मले आता है ख़ाब आहिस्ता-आहिसता