-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kiye apane haathon se mohabbat men saaraa jahaan Movie:Insaniyat (Pakistani-Film) Singer:Mala Music:Manzoor Ashraf Lyricist:Shabab Kiranvi
किये अपने हाथों से तेरी तस्वीर के टुकड़े
नहीं तस्वीर के टुकड़े ये हैं तक़दीर के टुकड़े
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
( मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
ज़मीं जल गई आसमाँ जल गया है ) -२
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
शगूफ़ा खिलेगा न कोई चमन में -२
कि हँसता हुआ गुलसिताँ जल गया है
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
ज़मीं जल गई आसमाँ जल गया है
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
न मंज़िल है कोई न कोई ठिकाना -२
चमन लुट गया आशियाँ जल गया है
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
ज़मीं जल गई आसमाँ जल गया है
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
ज़ुबाँ पर न लाना तू नाम-ए-मोहब्बत -२
मुहब्बत का नाम-ओ-निशाँ जल गया है
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है
ज़मीं जल गई आसमाँ जल गया है
मोहब्बत में सारा जहाँ जल गया है