koee banaa aaj apanaa

Title:koee banaa aaj apanaa Movie:Malti Madhav Singer:Lata Mangeshkar Music:Sudhir Phadke Lyricist:Pt. Narendra Sharma

English Text
देवलिपि


कोई बना आज अपना -४

सुख में आँखें बंद हो रही
खुले हृदय के द्वार
दो मन मिलकर एक हुए हैं
दो दो नैना चार -२
चार नैन देखें हिल मिल कर
एक मधुर सपना

बना आज अपना ...

चार चरण पर पाँच एक है
चार अगर दो बात
एक गीत में बँधती जाती
चार चाँदनी रात -२
मधुर प्रीत की फुल्माला पर
प्राण नाम जपना

बना आज अपना ...

प्रेम हिंडोला झूलें हिल मिल
एक क़दम
नाचे रुत छम छम के
भरे बहन में बहन -२
बार बार नैनों का मिलना
पलकों का झपना

बना आज अपना ...