koee mere dil men kushee banake aayaa

Title:koee mere dil men kushee banake aayaa Movie:Andaz Singer:Lata Mangeshkar Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


कोई मेरे दिल में ख़ुशी बनके आया
अंधेरा था घर में रौशनी बनके आया
कोई मेरे दिल में...

धड़कता है दिल जाग उठी हैं उमंगें
मोहब्बत की वो ज़िंदगी बन के आया
कोई मेरे दिल में...

मोहब्बत ने छेड़ा है साज़ दिल का
वो हर तार की रागिनी बन के आया
कोई मेरे दिल में...

समाया था दिल में जो इक दर्द बनकर
वो होँठों पे मेरी हँसी बन के आया
कोई मेरे दिल में...