-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:koee naheen aisaa ke jo mujhako toke hai naa hai to Movie:Dillagi Singer:Chorus, Alka Yagnik, Amit Kumar Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar
कोई नहीं ऐसा के जो मुझको टोके
कहूं मैं जो होगा वो हो के रहेगा
नहीं रुकता हूं मैं किसी के रोके
मैं झोंका हवा का ठहरता कहां हूं
मैं पल में यहां हूं मैं पल में वहां हूं
है ना है तो है ना है तो है ना है ना
बुलाती हैं मुझे नई नई राहें
लुभाती हैं मुझे नई नई चाहें
पुकारे ये ज़िंदगी खोल बाहें
जिधर देखती हूं कहां देखती हूं
फ़िज़ाएं नई हैं हवाएं नई हैं
है ना है तो ...
कहते हैं सब मुझे मनचला
मेरा अजीब है सिलसिला दिल धड़कते हैं
जाता हूं मैं जहां
सुबह शाम या दोपहर
दिल में ख़ुशी की है इक लहर
मैं जो चाहूं तो छू लूं ये आसमां
बुलाती हैं मुझे ...
है ना है तो ...
फूलों के शहर में हूं पली
खिलने लगी है दिल की कली
अब निगाहों में ख़्वाबों का है समां
कोई कहानी अनकही लगता है आने का कोई
कहे ये दिल मेरा होना है कुछ यहां
कोई नहीं ...