koee sone ke dilavaalaa, koee chaandee ke dilavaalaa

Title:koee sone ke dilavaalaa, koee chaandee ke dilavaalaa Movie:Maya Singer:Mohammad Rafi Music:Salil Choudhary Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


कोई सोने के दिलवाला, कोई चाँदी के दिलवाला
शीशे का है मतवाले मेरा दिल
महफ़िल ये नहीं तेरी दीवाने कहीं चल

हैं तो सनम लेकिन पत्थर के सनम यहाँ
प्यार वाली नरमी अदाओं में कहाँ
होंठों से देख इनके, टकराए न तेरा प्याला
कोई सोने...

क्या जानिये कहाँ से आती है कानों में सदा
ऐ दीवाने ग़म तेरा सब से जुदा
इस महफ़िल से उठा दिल, न बहलेगा ये मतवाला
कोई सोने...