konpalen phir phoot aaeen shaak par kahanaa use

Title:konpalen phir phoot aaeen shaak par kahanaa use Movie:Kehna Usey (Non-Film) Singer:Mehdi Hasan Music:Mehdi Hasan Lyricist:Farhat Shahzad

English Text
देवलिपि


कोंपलें फिर फूट आईं शाख़ पर कहना उसे
वो न समझा है न समझेगा मगर कहना उसे

वक़्त का तूफ़ान हर इक शय बहा कर ले गया
इतनी तन्हा हो गई है रहगुज़र कहना उसे

जा रहा है छोड़ कर तन्हा मुझे जिसके लिये
चैन न दे पायेगा वो सीम-ओ-ज़र कहना उसे

रिस रहा हो ख़ून दिल से लब मगर हँसते रहे
कर गया बरबाद मुझको ये हुनर कहना उसे

जिसने ज़ख़्मों से मेरा शहज़ाद सीना भर दिया
मुस्करा कर आज प्यारे चारागर कहना उसे