koo-ba-koo phail gaee baat shanaashaaee kee - - mehdi hasan

Title:koo-ba-koo phail gaee baat shanaashaaee kee - - mehdi hasan Movie:non-Film Singer:Mehdi Hasan Music:unknown Lyricist:Parvin Shakir

English Text
देवलिपि


कू-ब-कू फैल गई बात शनाशाई की
उसने ख़ुश्बू की तरह मेरी पज़ीराई की

कैसे कह दूँ के मुझे छोड़ दिया है उसने
बात तो सच है मगर बात है रुस्वाई की

तेरा पहलू तेरे दिल की तरह आबाद रहे
तुझपे गुज़रें न क़यामत शब-ए-तन्हाई की

वो कहीं भी गया लौटा तो मेरे पास आया
बस यही बात है अच्छी मेरे हरजाई की

उसने जलती हुई पेशानी पे जब हाथ रखा
रूह तक आ गई तासीर मसीहाई की